hera pheri 3 movie release date


अब आज हेरा फेरी की रिलीज को 21 साल पुरे हो गए है हेरा फेरी फिल्म के 21 साल होने की खुशी में इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी 3 को लेकर एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है यह मैसेज खासकर उन लोगो को दिया है जो हेराफेरी और फिर हेराफेरी फिल्म के बहुत बड़े फैन है. 


प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने यह कम्फर्म किया है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल के साथ हेराफेरी फिल्म का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कि जायेगी. 

इसे भी पढ़े:




राजू(Raju), श्याम(Shyam) और बाबूराव(Baburao) का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी ने खूब धूम मचाया था. इस फिल्म को आप कितनी भी बार देख ले, लेकिन आज भी इस फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स है जिन्हे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


फिर हेरा फेरी में कौन कौन से हीरो हैं?

फिर हेरा फेरी 2006 में बनी एक हिन्दी फिल्म है। इसमे अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनिल शेटी, बिपाषा बासु और रीमी सेन मैन कलाकार के तौर पर नज़र आते है. 

इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट फिर हेराफेरी भी हिट थी. 

आपको बता दे कि जहां दूसरे पार्ट का एंड हुआ था। वही से जहाँ फिर हेरा फेरी में राजू ब्रिज पर वो एंटीक बंदूक को नदी मे गिरने से बचाता है. फिरोज से पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां दूसरे पार्ट का एंड हुआ था तो उन्होंने कहा, वही से कहानी स्टार्ट होगी. अब लोगों को फाइनली उस लास्ट सीन का जवाब हेराफेरी 3 मे मिल जायेगा. 















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

su 57 fighter jets भारत को रूस से इस लड़ाकू विमान को जरूर खरीदना चाहिए। Su 57 MKI fighter jet letest news in hindi.

Tejas fighter jet में कितनी सीट होती है? light combat aircraft (LCA) tejas latest news.

When first aeroplane trial in India? भारत में पहला हवाई जहाज का परीक्षण कब हुआ?