tarak मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल इतना popular क्यों है।
यह शो 13 - 14 साल से सभी दर्शको का मनोरंजन कर रहा है और पिछले कुछ वर्षों में इस सीरियल को चाहने वाले चाहिते कई गुना बढ़ गये हैं। अब हाल ही में टीवी शोज की रेटिंग लिस्ट के अनुसार इस सरियल को नंबर वन स्थान मिल गया है।
इसे भी पढ़े:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सरियल अब दर्शकों का सबसे लोकप्रिय सरियल बन चुका है। सीरियल में दयाभाभी और जेठालाल की जोड़ी और दयाभाभी का बोलने का तरीक उनका बॉडी लैंग्वेज दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने का मुख्य केंद्र रहा है।
चंपक चाचा, जेठ लाल कि जोड़ी दर्शको को खूब हसाती है। इसके अलावा जेठालाल और बबीता जी के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस सीरियल के इतने प्रसिद्ध होने का अनेकों कारण है, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस शो को लेकर दर्शकों में एक अलग खुशी एक अलग उत्सुकता दिखाई देती है। इस सीरियल मे जितने भी कलाकार मोजूद है सबकी अपनी अपनी एक अलग पहचान है। सबकी अपनी-अपनी एक रोचक कहानी है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सरियल इतना ज्यादा पापुलर हो गया कि इस सरियल का 'episod' शायद कभी खत्म ना हो यह शो 2008 से चलता जा रहा है और अभी भी लाखो करोड़ों लोगों की यह सरियल पहली पसंद बन गई है। यह सीरियल SUB TV पर सोमवार से शुक्रवार रात साढे़ आठ 8:30 बजे आता है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी एक्टर्स।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों के नाम इस शो मे जेठालाल, दया, चंपक, टप्पू, तारक मेहता, अंजलि, सोढ़ी, रोशन, भिड़े, माधवी, सोनू, Dr हाथी, कोमल, गोली, अय्यर, बबीता, पोपट लाल, अब्दुल, और शो के अन्य सभी किरदारों ने हमारे दिलों में एक खास जगह बनाली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें